बुधवार, 14 अप्रैल 2010

लेडिस सीट

भारत वर्ष में महिलाओं के लिए आरक्षण विधेयक वहुत समय से प्रतिशा रत है , महिलाएं घर छोड़ कर संसद में बथ्नेइ के लिए तैयार बठी हैंऔर इसकी श्रुवात महिलाओं नें सार्जनिक ट्रांसपोर्ट से शरू कर दे हैप्राय्ह मेट्रो एवं डी टी की बसों में ये सब देखनें को मिलता हैमहिलाये उन सीटों पर पुर अधिकार जमाती फिरती हैं जहाँ मेट्रो में " महिलाओं के लिए अरक्षित" लिखा हुआ हैउस पूरी रो पर वे अपना अधिकार जमती हैंइन सीटों पर अधिकांशतः ७०% महिलायें ही बठी रहती हैं , और यदि कोई एक आध पुरुष बैठे हों तो उन्हें उठाने के लिए महिलाएं पूरे जोर लगा कर कहती सुने देती हैं की यह लेडिस सीट है , या कई युवा लड़कियां भी किसी बुजुर्ग पुरुष के सामने इस तरह से कड़ी होंगी की बेचारा पुरुष शर्माकर सीट छोड़ देता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया मार्गदर्शन कीजियेगा